केसरिया लिरिक्स हिंदी में | Keshriya song lyrics in Hindi

अरिजीत सिंह द्वारा ब्रह्मास्त्र का केसरिया लिरिक्स हाल ही में उनकी प्यारी आवाज में हिंदी गाना आया है, इसका संगीत प्रीतम ने बनाया है। केसरिया गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इसका वीडियो सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है।



केशरिया तेरा, मुझे रंग दे

मोहे तू रंग दे, रंग दे तू मोहे

दिल की धड़कन बन जा तू

मन की आरज़ू बन जा तू


तू है रंगों का राजा

मैं हूँ रंगों की रानी

हम मिलकर बनेंगे ये जहां

हमसे रंगीं ये दुनिया सारी


अब तू आ जा, दिल को बहला जा

आँखों में चमक जगा जा

तेरी ये रंगीं, ये रूप जगाए

सबको दिल में बसा जा


केशरिया तेरा, मुझे रंग दे

मोहे तू रंग दे, रंग दे तू मोहे

दिल की धड़कन बन जा तू

मन की आरज़ू बन जा तू


जब तू आए, दिल में उमंगें छाए

ख्वाबों की दुनिया सजाए

तेरी ये रंगीं, ये रूप जगाए

सबको दिल में बसा जा


केशरिया तेरा, मुझे रंग दे

मोहे तू रंग दे, रंग दे तू मोहे

दिल की धड़कन बन जा तू

मन की आरज़ू बन जा तू


ये चमकीली रातें

ये मधुबनी बातें

तेरे नैनों की चमक से

ये दुनिया जगमगाए


तेरी मस्ती भरी आँखों में

ये दिल खो जाए

तेरी ये रंगीं, ये रूप जगाए

सबको दिल में बसा जा


केशरिया तेरा, मुझे रंग दे

मोहे तू रंग दे, रंग दे तू मोहे

दिल की धड़कन बन जा तू

मन की आरज़ू बन जा तू



और गानों के बोल के लिए     अभी क्लिक करें:
https://songsofexpression.blogspot.com/


Comments

Popular posts from this blog

Raabta (राबता) Song Lyrics- Agent Vinod | Arijit Singh | Saif Ali Khan & Kareena Kapoor

क्यों नहीं हुआ राधा-कृष्ण का विवाह Vivah Radha Krishna Ka Nahi Hui