मिला दो अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो भजन लिरिक्स - Mila Do Are Dwarpalo Mere Ghanshayam Se Mila Do Bhajan Lyrics

 

मिला दो अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - मिला दे ओ रब्बा मेरे मेहबूब से मिलादे




मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उन की आयी है अखिया मेरी भर आयी है
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो

नाम मेरा बता दो, हाल सारा सुनादो
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

जाके प्रभु को बताया हाल सारा सुनाया
प्रभु द्वारे पे मिलने सुदामा खड़ा
है वो सूरत से भोला मुझसे हक से वो बोला
वो बताता है नाता पुराना बडा
इतनी सुनकर प्रभु उठ भागे नंगे पैरों दौड़न लागे
मेराँ आया है आज यार मिलादो मिलादो
मेरे बालसखा से मिला दो

दुर्दशा जो सुदामा, की देखे कन्हैया
तो आंखों से अश्रु बरसने लगे
बिठा अपनी गद्दी पे ढाढस बँधाया
और हाथो से चरणों को धोने लगे
इतने दिन तू क्यों दुख पाया
क्या तुझको मैं याद ना आया

तूने दुखाया दिल यार मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

मिला दो अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो भजन लिरिक्स -

Mila Do Are Dwarpalo Mere Ghanshayam Se Mila Do Bhajan Lyrics
Filmi Tarj Bhajan Song With Lyrics in Hindi
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar

Comments

Popular posts from this blog

Raabta (राबता) Song Lyrics- Agent Vinod | Arijit Singh | Saif Ali Khan & Kareena Kapoor

क्यों नहीं हुआ राधा-कृष्ण का विवाह Vivah Radha Krishna Ka Nahi Hui

केसरिया लिरिक्स हिंदी में | Keshriya song lyrics in Hindi