ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स | Dholak Bhajan Lyrics In Hindi

 

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स | Dholak Bhajan Lyrics In Hindi



ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स ( ढोलक भजन लिरिक्स )



1. बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए लिरिक्स


बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,
मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,
खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,
तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,
जय दर्शन देगी जय माता दी,
फिर कटे चौरासी जय माता दी,
बेटी भी बोले जय माता दी,
बेटा भी बोले जय माता दी,
बहु भी बोले जय माता दी,
सासु भी बोले जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,
सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,
माँ किरपा बरसाए जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतरे जय माता दी,
माँ ज्वाला देवी जय माता दी,
माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,
माँ नैना देवी जय माता दी,
माँ कालका रानी जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,
भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥



2. मेरी नैया में लक्ष्मण राम गंगा मैया धीरे बहो लिरिक्स


मेरी नैया में लक्ष्मण राम,
ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ,
मेरी नैया मे चारों धाम,
ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

उछल उछल मत मारो हिचकोले,
देख हिचकोले,
मेरा मनवा डोले,
मेरी नैया में चारों धाम, गंगा मैयाँ धीरे बहो,
मेरी नैया मे लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

टूटी फूटी काठ की नैया,
तूम बिन मैयाँ कौन खिवैया,
मेरी नैया है बीच मझधार, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो
मेरी नैया मे लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

दीन दुखी के यह रखवाले,
दुष्टो को भी यह तराने वाले,
अब आए है मेरे धाम, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

मेरी नैया मे लक्ष्मण राम
ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ,

मेरी नैया में चारों धाम,
ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो
गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥



3. केकैयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स


कैकई तूने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को,
तू तरस जाएगी रानी,
तू तरस जाएगी रानी,
मांग अपनी सजाने को,
कैकई तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को ॥

भाल तरसेगा बिंदिया को,
आँख तरसेगी कजरे को,
हाथ तरसेंगे कंगन को,
बाल तरसेंगे गजरे को,
तू तरस जाएगी रानी,
तू तरस जाएगी रानी,
सबसे मिलने मिलाने को.
कैकई तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को ॥

मार पाई ना तू मन को,
तूने जाना है धन जन को,
रघुकुल के जीवन को,
राम भेजे है वन को,
तूने रस्ता चुना रानी,
तूने रस्ता चुना रानी,
सीधे नरक में जाने को,
कैकई तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को ॥

राम प्राणों से प्यारे मेरे,
नैनो के है तारे मेरे,
तूने वर माँगा था मुझसे,
ये उम्मीद ना थी तुझसे,
रानी वन में ना तुम भेजो,
रानी वन में ना तुम भेजो,
रघुकुल के घराने को.
कैकई तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को ॥

कैकई तूने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को,
तू तरस जाएगी रानी,
तू तरस जाएगी रानी,
मांग अपनी सजाने को,
कैकई तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को ॥


4. सारी दुनिया पानी में भजन करो जिंदगानी में लिरिक्स


सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
राम लखन दशरथ के बेटा,
वन भेजे महतारी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

श्री राम जी नाव में बैठे,
नांव छोड़ दई पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

पंचवटी पै सिया चुराई,
सिया पहुंच गई पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

सीता जी की सुध लेने को,
हनुमत पहुंचे पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

हनुमान ने लंका जलाई,
पूछ बुझा दई पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

हनुमान ने करी लड़ाई,
आया पसीना पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

एक बूंद गिरी,
मछली के मुख में,
गर्भ ठहर गये पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

श्रीराम ने करी है पूजा,
पुल बंध वाय दिए पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

राम नाम पत्थर लिखवाये,
पत्थर तेरा ही पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

लक्ष्मण जी के शक्ति लगी थी,
हनुमत नहाए पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥

सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में,
सारी दुनिया पानी में,
भजन करो जिंदगानी में ॥


5. मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स


मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥



Comments

Popular posts from this blog

Raabta (राबता) Song Lyrics- Agent Vinod | Arijit Singh | Saif Ali Khan & Kareena Kapoor

क्यों नहीं हुआ राधा-कृष्ण का विवाह Vivah Radha Krishna Ka Nahi Hui

केसरिया लिरिक्स हिंदी में | Keshriya song lyrics in Hindi